कैटरीना ने सलमान की फिल्म छोड़ी

शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (09:16 IST)
मुंबई। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने तारीखों की व्यस्तता के कारण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म छोड़ दी है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जैक्लीन फर्नांडीज ने तरुण मनसुखानी की फिल्म में काम करने के लिए अनुबंध किया है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और सलमान खान फिल्म्स बना रही हैं। हालांकि इस चरित्र के लिए पहले कैटरीना कैफ को प्रस्ताव दिया गया था।
 
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'सलमान खान और धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए कैटरीना को किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया गया था, क्योंकि वह इस चरित्र के लिए उपयुक्त थीं। लेकिन अन्य फिल्मों में तारीखों की व्यस्तता के चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।'(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें