KGF 2 Release Date: मेकर्स ने बनाया प्लान, इस दिन दिखेगा ‘यश’ का जलवा
बुधवार, 23 जून 2021 (16:45 IST)
केजीएफ 2 की रिलीज का करोड़ों प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोरोना ने सब कुछ चौपट कर रखा है। एक बार फिर देश में स्थिति सुधरी है और कई फिल्मों की रिलीज प्लान की जा रही है।
केजीएफ 2 का फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण बहुत सारी मुश्किलें आईं, लेकिन अब दिन-रात काम हो रहा है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है। यदि कोविड-19 की तीसरी लहर का उन दिनों कोई असर नहीं होता और परिस्थितियां बेहतर रहती हैं तो उस दिन फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। सारा काम इस रिलीज डेट के अनुसार ही चल रहा है।
यह एक बड़े बजट की मूवी है। फिल्म का पूरे देश में क्रेज है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरे देश के सिनेमाघर खुले रहना जरूरी है। यदि तीन-चार बड़े प्रदेश में सिनेमाघर बंद रहते हैं तो रिलीज प्लान पर असर पड़ सकता है।
फिल्म 'केजीएफ 2' में कन्नड़ स्टार यश का जलवा सभी को देखना है। पहला भाग पसंद किया गया था और अब दूसरे भाग में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार संजय दत्त भी नजर आएंगे।