साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इस फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन जारी है।
फिल्म ने 16वें दिन यानि शुक्रवार को पूरे देश में 7.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म के अब तक पूरे देश में कुल 689.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 बाहुबली 2, दंगल और आरआरआर के बाद चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
वहीं केजीएफ चैप्टर 2 वर्ल्डवाइल्ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 1007 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इसके साथ ही केजीएफ 2 ने फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसने 16 दिन में 1003 का कलेक्शन किया था।