खेसारी लाल यादव ने कहा, ए राजा तनी जाए ना बहारिया एक बेहतरीन गाना है, जो भोजपुरिया ऑडियंस के दिलोदिमाग पर छाया हुआ है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है। राकेश हमारे छोटे भाई हैं। उनकी प्रतिभा पर कोई संदेह नहीं कर सकता है। हम उनके इस गाने को मिल रही सफलता के लिए बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए हम सब अपना-अपना योगदान यूं देते रहेंगे।
खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह गाना लगातार रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है। यह इंडिया का ट्रेंड रह चुका है, जहां पंजाबी और हिन्दी इंडस्ट्री के गाने टॉप रैंक में होते हैं। वहां भी राकेश के इस गाने ने भोजपुरी का मान बढ़ाने का काम किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा भोजपुरी जगत गौरवान्वित हो रहा है। हम भोजपुरी के नए सिंगरों से भी अपील करेंगे कि आप भी राकेश भाई की तरह भोजपुरी माटी की मान बढ़ाने वाला काम करें।
वहीं, राकेश मिश्रा ने कहा कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के रियल सुपर स्टार हैं। उन्हें मेरा यह गाना पसंद आया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। वे खुद भी एक अच्छे सिंगर हैं। मां सरस्वती उनके गले में विराजती हैं। हमारे इंस्परेशन हैं।