साउथ स्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब इस फैंटसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म के बारे में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
पूरे सीक्वेंस की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए, एक्शन कोरियोग्राफर, विक्रम ने कहा, यह सबसे चुनौतीपूर्ण शूटिंग में से एक था जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। जिस विजन और कन्विक्शन के साथ टीम ने इसे पूरा किया है, वह तारीफ के काबिल है।
उन्होंने कहा, इससे सुदीप सर पर बहुत शारीरिक तनाव आया लेकिन फिर भी वह और अपना और ज्यादा देना चाहते थे। यह रेयर है कि जब आप किसी सुपरस्टार को अपने प्रदर्शन को सही तरीके से करने के लिए इस हद तक जाते देखते हैं और सुदीप सर आज के कुछ मोस्ट प्रोफेशनल एक्टर्स में से एक हैं।
गौरतलब है कि 'विक्रांत रोणा' में किच्चा सुदीप लीड रोल में है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं। वहीं फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत इसे निर्मित किया है। यह 28 जुलाई को रिलीज होगी।