जब सुसाइड करना चाहते थे मिथुन चक्रवर्ती, बोले- हर कोई संघर्ष से गुजरता है...

रविवार, 24 जुलाई 2022 (15:35 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने डांसिंग स्टाइल से एक अलग पहचान बनाई है। भले ही मिथुन अब फिल्मों में कम नजर आते हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। दर्शक उन्हें आज भी सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान मिथुन ने बताया कि एक समय उनके मन में सुसाइड का ख्याल आने लगा था। जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि उनके करियर का सबसे कठिन दौर कौन सा था और उन्होंने इससे कैसे वापसी की? 
 
इसपर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं और ऐसा कोई खास फेज भी नहीं है, जिसके बारे में मैं बताना चाहूं। हमें उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह महत्वाकांक्षी कलाकारों को हतोत्साहित कर सकता है।
 
उन्होंने कहा, हर कोई संघर्ष से गुजरता है, लेकिन मेरा बहुत कुछ था। कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा, मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा। मैं किन्हीं कारणों से कोलकाता भी नहीं लौट सका। लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी