किरण राव ने गुपचुप शूटिंग शुरू की

किरण राव ने 'धोबी घाट' वर्ष 2011 में बनाई थी जिसे फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली थी। पांच वर्ष बाद किरण ने अपनी फिल्म 'बेगम आपा' की शूटिंग मुंबई के फिल्मालय स्टुडियो में शुरू कर दी है। बिना किसी शोर-शराबे के किरण यह काम गुपचुप तरीके से कर रही हैं। उनकी कोशिश थी कि किसी को भी भनक नहीं लगे, लेकिन बात सामने आ ही गई। 
फिल्म में कौन काम कर रहा है, फिल्म की क्या कहानी है, क्या किरदार है, इन सभी बातों को छिपा कर रखा हुआ है। किरण नहीं चाहतीं कि यह बात सामने आए लिहाजा उन्होंने फिल्म के कलाकारों से भी यह कांट्रेक्ट साइन करवा रखा है कि वे फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे। 
 
खबर है कि इस फिल्म में आमिर खान भी छोटी-सी भूमिका निभाएंगे। 'धोबी घाट' में भी उन्होंने भूमिका अदा की थी। किरण यह फिल्म इसी वर्ष प्रदर्शित करने की योजना बना रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें