किरण राव को चाहिए आमिर खान से स्पेशल गिफ्ट

पीके रिलीज होने के पहले ही किरण राव का मानना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आय के नए कीर्तिमान बनाएगी। 300 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होगी और हुआ भी ऐसा ही। किरण ने कह दिया था कि यदि फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी तो आमिर को अपनी पत्नी को स्पेशल गिफ्ट देना होगी। अब आमिर ने कह दिया है कि किरण जो मांगेगी वे देंगे। किरण फिलहाल सोच रही हैं कि आमिर से वे क्या मांगे?

वेबदुनिया पर पढ़ें