फेमस कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कपिल एक बार फिर कई हसीनाओं के पति बनने जा रहे हैं। बीते कुछ समय से फिल्म के पोस्टर्स सामने आ रहे थे, जिसमें कपिल शर्मा अलग-अलग धर्मों के अनुसार दूल्हा बने दिख रहे थे। वहीं उनके साथ अलग-अलग दुल्हन नजर आ रही थीं।
इसके बाद फिल्म की चारों एक्ट्रेसेस का चेहरा दिखाया गया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ त्रिधा चौधरी, आयशा खान, पारूल गुलाटी और हीरा वरीना रोमांस करते नजर आने वाली हैं। फिल्म में ये सभी एक्ट्रेस कपिल की दुल्हन का रोल निभाएंगी।
बता दें कि यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल है। इस फिल्म के लिए कपिल शर्मा वीनस और अब्बास-मस्तान के साथ आए हैं। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। वहीं रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।