- किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर रही उम्मीद से कम
-
बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की संख्या कम
-
छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन में सलमान की फिल्म मजबूत
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office report: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में 78.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो सलमान खान जैसे सितारे के लिहाज से अच्छा नहीं माना जा सकता। सलमान यदि फिल्म में हैं तो तीन दिन में ही इसे सौ करोड़ पार हो जाना था। ईद और रविवार की छुट्टी होने के बावजूद फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये से शुरुआत ली थी जो कि उम्मीद से कम थी। ईद की छुट्टी होने के कारण दूसरे दिन कलेक्शन में उछाल आया और ये 25.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। वैसे इन्हें 40 करोड़ पार जाना था इसलिए दूसरे दिन भी कलेक्शन उम्मीद से कम रहे। तीसरे दिन रविवार था और कलेक्शन 26.61 करोड़ रुपये ही रहे।
फिल्म को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में दर्शक कम मिल रहे हैं, लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म इनके मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि फिल्म पहला सप्ताह खत्म होने के पहले 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपने परिवार पर किसी किस्म की आंच नहीं आने देता है और बचाव के लिए हथियार भी उठा लेता है। यह एक मसाला फिल्म है जो सलमान के फैंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है।