दीपिका-आलिया ने यह भी खुलासा किया कि वह दोनों बर्लिन में एक-साथ मेन्स टॉयलेट रूम में भी जा चुकी हैं। एक कॉन्सर्ट के दौरान दोनों को वाशरूम जाना था, जैसे ही दोनों वाशरूम की ओर गईं वहां लेडीज की लंबी लाइन थी, ऐसे में दोनों मेन्स वाशरूम की ओर दौड़ी, दोनों ने ही बाहर खड़े 5-6 आदमियों को हटाया और अंदर चली गईं। आलिया-दीपिका की बात सुनकर करण एकदम भौचक्के रह गए।