टाइगर श्रॉफ के अपोजिट एक्शन करने में कृति सेनन को होती है घबराहट
शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (14:38 IST)
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इस समय कई फिल्मों को लेकर चर्चा चल रहे हैं। वे जल्द ही फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आने वाली हैँ। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखने वाला है इसको लेकर कृति सेनन भी काफी मेहनत कर रही हैं।
अब कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के सामने एक्शन करने को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो कि चर्चा में है। कृति सेनन ने कहा, वो हम जुलाई में शूटिंग शुरु करने वाले हैं लेकिन टाइगर श्रॉफ के सामने एक्शन करने को लेकर मैं काफी ज्यादा डरी हुई हूं।
उन्होंने कहा, इसका कारण ये है कि इसमें टाइगर काफी अच्छे हैं। जब आप टाइगर के साथ एक्शन करते हैं तो आपको परफेक्ट होना पड़ता है।' कृति का ये बयान काफी चर्चा में चल रहा है।
गौरतलब है कि कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ ने एक साथ अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। वे फिल्म हीरोपंती में साथ नजर आए थे। टाइगर श्रॉफ ने अपने दमदार एक्शन मूव्स से लोगों के दिल जीत लिया था।