कृति ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अच्छा कंटेंट उपलब्ध करवा रही है, लेकिन वह थिएट्रिकल रिलीज को प्राथमिकता में रखेंगी। कृति ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा काम कर रहे हैं और सभी इसका आनंद उठा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कमाल का कंटेंट देखने को मिला है। एक कलाकार के रूप में सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं। जो इन प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं उनकी भी इच्छा होती है कि उन्हें अधिक से अधिक दर्शक देखें।
कृति ने आगे बताया कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे अधिक से अधिक लोगों को देखना चाहिए। उन्होंने कहा, यह फिल्म इस साल के मध्य तक रिलीज हो सकती है। बताया जा रहा है कि मेकर्स मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म की रिलीज से संबंधित कोई निर्णय लेंगे।
कृति को इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। कृति ने बताया है कि फिल्म की कहानी यूनिक है। वह फिल्म में एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।