फिलहाल उर्वशी ने ऐसा मास्क पहना जिसकी वजह से वे चर्चा में हैं और इसकी कीमत हैरान कर देने वाली है। उर्वशी 3 करोड़ का मास्क पहनने को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। दरअसल उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में उर्वशी ने डायमंड मास्करेड पहना हुआ है। उर्वशी के इस मास्करेड की कीमत 3 करोड़ रूपए है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'डायमंड फुल मास्करेड। ये बहुत भारी-भरकम था। इसके लिए मुझे दोष न दें।'
उर्वशी के फैंस समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये उनका स्टाइलिश लुक था या कुछ और? कई लोगों ने उर्वशी की तारीफ की है तो कई ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया, 'ये जरूर कुछ गड़बड़ है क्योंकि ऐसा लुक तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता।'
बता दें कि उर्वशी, जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही sci-fi फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म तमिल, कनाडा, तेलुगु, हिन्दी, और मलयालम में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से उर्वशी अपना तमिल डेब्यू करने जा रही है।
हाल ही में उर्वशी रौटेला म्यूजिक एल्बम 'एक लड़की भीगी भागी सी' में नजर आई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई है। इसके अलावा उर्वशी ने जिओ स्टूडियोज के साथ 3 फिल्मे साइन की है, जिसमे से 'इंस्पेक्टर अविनाश' जो की एक बायोपिक है। इसके अलावा ब्लैक रोज, थिरुतु पायल 2, गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक एल्बम मर जायेंगे' जल्द ही रिलीज होने वाली है।