पानीपत की तैयारी लगातार चल रही हैं। जी नहीं, पानीपत की लड़ाई की तैयारी नहीं, बल्कि पीरियड ड्रामा फिल्म 'पानीपत' की तैयारियां ज़ोरो-शोरो से चल रही है। लंबे समय से निर्देशक आशुतोष गोवारिकर अपनी इस फिल्म के लिए काम कर रहे थे। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है।
कृति ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर कर बताया कि वे घुड़सवारी सीख रही हैं और वो भी पानीपत के लिए। कृति ने घोड़े के साथ अपनी एक पिक्चर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि इस ब्युटी के साथ वापस आने पर अच्छा लग रहा है। हॉर्स राइडिंग सेशन सुरेश सर और एमेच्योर राइडर्स क्लब के साथ शुरू किया। इस बार 'पानीपत' के लिए।
इस पिक्चर में कृति बहुत क्युट लग रही हैं। इसके पहले भी कृति फिल्म 'राब्ता' के लिए घुड़सवारी सीख चुकी हैं। इसलिए यह उनकी ट्रेनिंग नहीं बल्कि सिर्फ एक सेशन होगा। कृति ने पहले एक इंटरव्यु में बताया था कि वे एक्टर बनने के लिए काफी चीज़ें सीख रही हैं जिसमें स्विमिंग, घुड़सवारी और चॉकलेट मेकिंग भी शामिल है।