कोरोना वायरस से जंग के लिए लता मंगेशकर ने दिए 25 लाख; प्रियंका, कैटरीना और विक्की कौशल भी आए आगे
मंगलवार, 31 मार्च 2020 (18:42 IST)
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देश में कोरोना वायरस से निपटने का प्रयास कर रहे विभिन्न राहत कोषों में चंदा दिया।
लता मंगेशकर ने ट्विटर पर बताया कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दान कर रही हैं जो “इस मुश्किल समय में सरकार की मदद करने की उनकी ड्यूटी का हिस्सा है।”
नमस्कार.आपण आपल्या सरकारला या कठिण प्रसंगी मदत करणे हे आपले कर्तव्य आहे. मी माझ्या तर्फ़े मुख्यमंत्री सहाय्यता निधीला २५ लाख रुपये देत आहे. माझी सर्वांना नम्र विनंती आहे की सरकारच्या क़ोरोना विरोधी लढ्यात आपण सुद्धा सरकारला यथाशक्ति मदत करावी.
प्रियंका चोपड़ा ने पति पॉप गायक निक जोनास के साथ पीएम-केयर्स फंड, यूनिसेफ, गूंज, डॉक्टर्स विदाउट बार्डर्स, नो किड हंगरी और एसएजी-एएफटीआरए समेत 10 परोपकारी संस्थाओं में अघोषित राशि दान की। प्रियंका ने ट्विटर पर कहा कि ये संगठन कोविड-19 प्रकोप से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए ‘‘शानदार काम’’ कर रहा है। प्रियंका ने लोगों से आगे आने और अपने-अपने हिस्से का योगदान करने की अपील की। निक ने कहा कि इन संगठनों का उल्लेख करने का मकसद जागरुकता पैदा करना है।
वहीं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कैटरीना ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम-केयर्स फंड दोनों में धनराशि दान की है। उन्होंने लिखा, “इस वैश्विक महामारी ने विश्व में जिस तरह की मुश्किलें खड़ी की हैं उसे देखना बहुत दुखद है।”
बता दें, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, सोनम कपूर, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, करण जौहर, भूषण कुमार समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने विभिन्न राहत कोषों में दान किया है।