इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और केस दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 353(2), 292 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दोनों स्कूटी सवारों को हिरासत में भी ले लिया है।
पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान 18 सिंतबर को सुबह 8.45 बजे बैंडस्टैंड पर सुबह की सैर के लिए गए थे। जब वे थक गए और विंडमियर बिल्डिंग के सामने सैरगाह पर बैठ गए, तो एक अज्ञात स्कूटी चालक और उसके पीछे बैठी एक बुर्के वाली महिला ने अपनी स्कूटी यू-टर्न कर ली और सलीम खान के पास स्कूटी रोक दी।
महिला ने सलीम खान से कहा कि, 'लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?' धमकी भरे अंदाज में इतना कहने के बाद उन्होंने यू-टर्न लिया और वहां से चले गए। वादी ने बताया कि स्कूटर नं. 7444 प्रतीत होता है। उन्होंने पूरा नंबर नहीं देखा। अभियोजक का विस्तृत जवाब दर्ज करने के बाद स्कूटी चालक और पर्दानशीन महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।