अभिनेता लोकेन्द्र सिंह राजावत जो कि जोधा अकबर और ये है मोहब्बतें जैसे शो और जग्गा जासूस और मलाल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं इस समय परेशानियों में हैं। 50 वर्षीय इस एक्टर का पैर पिछले सप्ताह काटना पड़ा है। डॉक्टरों ने 5 घंटे चले इस ऑपरेशन में लोकेन्द्र का पैर शरीर से अलग कर दिया। यह काम डायबिटीज के चलते करना पड़ा।