वंदना विठलानी ने कहा, लॉकडाउन की वजह से सभी के काम पर रोक लग गई। आमदनी तो चली गई लेकिन खर्चे कम नहीं हुए, जिसके बाद मैंने घर चलाने के लिए दूसरे काम की तलाश की। मैंने हैंड-मेड राखियां बनाना शुरू कर दिया और उन्हें ऑनलाइन बेचने लगी।
उन्होंने कहा, इन दिनों मैं सीरियल पांड्या स्टोर और तेरा मेरा साथ रहे की शूटिंग साथ कर रही हूं। मैं सेट पर रोज राखी बनाती हूं और उनको ऑनलाइन बेचती हूं। बीते साल मुझे राखी बनाने का आइडिया आया। तब से ही मैं ये काम कर रही हूं। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मैंने ये फैसला किया था।