एकता कपूर की वेब सीरिज ‘M.O.M-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर में दिखाया गया गलत रॉकेट

बुधवार, 12 जून 2019 (15:48 IST)
नई दिल्ली। धारावाहिकों के निर्माण के क्षेत्र में मशहूर एकता कपूर की हाल में घोषित वेब सीरिज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ के जारी हुए पोस्टर में जो रॉकेट दर्शाया गया है वह दरसअल रूसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान के जैसा है। इस बड़ी गलती को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी खिल्ली उड़ाना शुरू कर दिया।

इस पोस्टर में सोयुज रॉकेट पर भारतीय तिरंगा लगा दिखाया गया है।

इस सीरिज में उन चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जो 2013 में भारत के मार्स आर्बिटर मिशन अथवा मंगलयान में शामिल थीं। मंगलयान को धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी25 से प्रक्षेपित किया गया था।

एएलटी बालाजी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली इस सीरिज की मुख्य भूमिकाएं साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पलोमी घोष की हैं।

लोगों ने इस भूल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते कहा है कि क्या ये लोग अपनी सीरिज बनाने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति नहीं कर सकते थे। (भाषा)

Could it be that they didn't have a single expert as a consultant for this series?

— Nandita Jayaraj (@nandita_j) June 11, 2019

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी