मोनालिसा भले ही महाकुंभ में काम धंधा नहीं कर पाईं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल गया है। माला बेचकर गुजर बसर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है। मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है।
बता दें कि मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में माला बेचने पहुंची थीं। अचानक सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद हर कोई उनकी खूबसूरत आंखों और मुस्कान की तारीफ करने लगा। मोनालिसा रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद लोग और यूट्यूबर्स मोनालिसा के साथ फोटो-वीडियो लेने के लिए उनका पीछा करने लगे।