महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। महेश बाबू ने लिखा, 'हम... थोड़ा क्रेजी और ढेर सारा प्यार। 18 साल एक साथ और हमेशा के लिए। हैप्पी एनिवर्सरी नम्रता शिरोडकर।'
वहीं नम्रता शिरोडकर ने भी महेश बाबू के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में महेश बेड पर लेट नजर आ रहे हैं और नम्रता उन्हें किस करती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमने अब तक के सबसे अच्छे फैसले के 18 साल पूरे होने का जश्न मनाया। सालगिरह मुबारक एमबी।'
महेश बाबू और नम्रता की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों नजदीक आए थे। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया के सामने नहीं कबूला था। नम्रता और महेश ने पांच साल की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला किया था। नम्रता उम्र में महेश बाबू से 4 साल बड़ी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya