बिग बॉस 13 शो के कंटेस्टेंट रह चुके पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। हाल ही में उनका वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। पारस और माहिरा के फैंस उन्हें शादी की शुभकामनाओं के संदेश भेज रहे थे। हालांकि उस पर अभी तक पारस और माहिरा का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन माहिरा की मां ने बेटी के वेडिंग कार्ड पर रिएक्ट किया है।
एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा की मां ने कहा, 'अगर कुछ होगा तो बोलेंगे। हमारी तरफ से कुछ है ही नहीं। अगर कुछ भी अनाउंस करने के लिए होगा तो हम क्यों छुपाएंगे? शादी के बंधन छुपाने की बात थोड़ी है। कोई चोरी थोड़ी की है। जब होगी तो हम बताएंगे ही। ये तो किसी फैन ने बनाया है क्योंकि उन लोगों ने इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद है।'
माहिरा की मां से जब पूछा गया कि फैंस की ऐसी हरकत से क्या आप नाराज हैं? तो उन्होंने इस पर कहा, 'नहीं, जब आप किसी को पसंद करते हो तो ऐसी क्रेजी चीजें करते हो। वो बस फैन होते हैं। उनका दुख देने का इरादा नहीं होता।'