मलाइका की बैकलेस ड्रेस और अमिताभ की बेटी के साथ 'खास पोज़'... करण की पार्टी में

करण जौहर ने 25 मई को अपने जन्मदिन पर शानदार पार्टी दी। जिसमें 128 सेलिब्रिटीज़ को बुलाया गया। अक्षय कुमार पार्टियों में नहीं जाते, लेकिन वे भी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए। मलाइका अरोरा इस तरह की पार्टियों की जान मानी जाती हैं। वे बैकलेस ड्रेस में नजर आईं और बेहद 'हॉट' नजर आ रही थीं।

ALSO READ: करण जौहर की बर्थडे पार्टी के 'खास' फोटो
 

उनके साथ अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने खास पोज़ दिया। यह फोटो मलाइका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि अरबाज़ खान से तलाक होने के बाद मलाइका खुश नजर आ रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें