अर्जुन कपूर संग रिलेशन, मलाइका अरोरा बोलीं- दूसरा मौका सभी को मिलना चाहिए

मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर का रिलेशन किसी से छुपा नहीं हैं। दोनों ने अपनी रिलेश‍नशिप और प्‍यार को सरेआम कर दिया है। जिसके चलते यह रोमांटिक कपल अक्‍सर बी-टाउन में एक-दूसरे साथ बाहों में बाहे डाले क्‍वॉलिटी टाइम बिताते हुए नजर आता रहता है।


अरबाज खान से तलाक के बाद अब मलाइका अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बात करने लगी हैं। हालिया खबरों के मुताबिक मलाइका ने कहा है कि शादी के बाद भारत में किसी महिला का खुद को प्यार में दूसरा मौका दिया जाना अभी भी ठीक नहीं समझा जाता है। 
 
मलाइका ने कहा, हमारे यहां यह टैबू है क्योंकि हमारे देश में बहुत सारी परिस्थितियों और मामलों को संभालना पड़ता है, हालांकि मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे मामलों को खुले दिमाग से देखा जाना चाहिए। इसमें नकारात्‍मक होने के बजाय थोड़ी और संवेदनशील होने की जरूरत है और साथ ही हर किसी को दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।
 
इसके साथ ही मलाइका ने यह भी कहा, हम ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां लोगों की नजर में रहना हमारी जिंदगी का हिस्सा है। मुझे लगता है कि जैसे ही आप इसके साथ संतुलन बैठा लेते हैं, आपकी चीजें ठीक होने लगती है और हम सभी को इससे कोई परेशानी नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी