मलयालम सपुरस्टार ममूटी की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मामंगम’ 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ‘मामंगम’ मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है और इसकी कहानी 17वीं सदी में केरल में होने वाले कुंभ जैसे एक त्योहार के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में ममूटी एक रहस्मयी किरदार में दिखाई देंगे।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके और 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके ममूटी की यह पहली फिल्म है, जो एक साथ हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगू में बन रही है। ये फिल्म सभी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसके स्टंट सीन हैं। ममूटी इसमें दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू का चौंका देने वाला प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
ममूटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल बहुत कम किया जाएगा। वीएफएक्स का इस्तेमाल सिर्फ उन दृश्यों में होगा, जहां इसकी जरूरत है। हमने फिल्म को ज्यादा से ज्यादा हकीकत के करीब रखने की कोशिश की है।