ममता कुलकर्णी ने बताया कि वह पिछली बार भारत कुंभ मेला अटेंड करने आई थी। अब वह फिर कुंभ मेले में जाएंगी। ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में ममता ने कहा, हेलो, मैं ममता कुलकर्णी हूं। 25 साल के बाद मैं मुंबई लौटी हूं 'आमची मुंबई'।
ममता ने कहा, मुझे वो बीता वक्त याद आ गया है, जब मैं साल 2000 में इंडिया के बाहर गई थी और साल 2025 में मै वापस आई हूं। मैं काफी भावुक हो गई हूं और उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं काफी इमोशनल हो गई हूं। जब मेरी फ्लाइट लैंड हो रही थी, तो मैं अपने आसपास देख रही थी। मैंने 24 साल के बाद अपने देश को टॉप से देखा और मेरी आंखों में आंसू आ गए।
ममता ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, मैं अपनी मातृभूमि पर 25 साल बाद लौटी हूं। 12 सालों की तपस्या के बाद मैंने 'कुंभ मेला अटेंड किया था और अब 12 साल बाद में दोबारा 'महाकुंभ 2025' का हिस्सा बनने के लिए लौटी हूं।