पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 15' को अपना विनर मिल गया है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल को हुआ। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे रहे।
इंडियन आइडल ने सोशल मीडिया पर विजेता के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, इंडियन आइडल सीजन 15 जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई! क्या आवाज है, क्या सफर है! वाकई काबिल-ए-तारीफ आपने हर प्रदर्शन को यादगार बनाया।
24 साल की मानसी घोष पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मानसी घोष ने शो अपने नाम किया। 'इंडियन आइडल 15' को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया। वहीं आदित्य नारायण ने इसे होस्ट किया।