मनीषा रानी ने अपने पिता के लिए 'महिंद्रा XUV 3XO' खरीदी है। कार की कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होकर 15.49 लाख रुपए तक है। वीडियो में मनीषा अपने पिता के साथ शोरूम जाते दिख रही हैं। इसके बाद मनीषा कार की चाबी अपने पिता को सौंपती, जो नई कार देखकर खुश थे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा, मेरे पिताजी की नई कार। उनकी बेटी की ओर से उन्हें एक नया तोहफा, एक और सपना पूरा हुआ, क्योंकि उनके सपने मेरे सपने हैं और मैं उनके सभी सपने पूरे करूंगी।