फिल्म हेरिटेज ने सोशल मीडिया पर लिखा, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, वह 1940 से लेकर 1950 तक सबसे जीवंत और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं।
स्मृति बिस्वास का अंतिम संस्कार गुरुवार को ईसाई रीति-रिवाजों के साथ किया गया। 1930 के दशक से लेकर 1960 के दशक तक तीन दशकों में स्मृति ने नेक दिल, अपराजिता और मॉडर्न गर्ल जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया और फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्मृति बिस्वास ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे जाने माने निर्माताओं की फिल्मों में काम किया। स्मृति ने बंगाली फिल्म 'संध्या' (1930) से फिल्म की दुनिया में कदम रखा। 'मॉडल गर्ल' (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।