पूरा देश होली के रंग में रंगने के लिए तैयार है और इसके साथ ही मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की बत्रा फैमिली अपने प्यार और गुलाल से अपने चाहनेवालों के लिए फाल्गुन की सौगात लेकर आए हैं। फ़िल्म 'गुलमोहर' का गाना 'होरी में' अपने रिलीज के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त कर रहा है। यू ट्यूब पर इस गाने को मिलियन में व्यूज मिले हैं। गाने में बत्रा परिवार होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है।
'होरी में' गाने को बड़े ही मेलोडियस तरीके से बनाया गया है। जिसमें पूरे परिवार को एक साथ होली खेलते हुए देखा जा सकता है। सभी एक दूसरे को प्यार और खुशी से गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं।
फिल्म के डायरेक्टर राहुल चितेला ने कहा, मैं हमारे होली गीत को लेकर बेहद उत्साहित था। जब सिद्धार्थ खोसला, कविता सेठ, शैली और मैंने गाना को पूरा किया, तो मुझे पता था कि यह बेहद मजेदार होनेवाला है। यह सेट पर हम सभी के लिए जश्न का दिन था। कॉस्ट्यूम से लेकर नाच गान और होली का धमाकेदार गाना सबकुछ बेहद ही रोमांचक था।
उन्होंने कहा, जब शर्मिला जी और मनोज जी ने गाना सुना, तो उन्हें पता था कि सेट पर यह एक मजेदार दिन होने वाला है। मेरे कोरियोग्राफर, विजय गांगुली और मैं चाहते थे कि पूरा गाना बेहद ही कैजुअल और स्पष्ट तरीके से हो। इसलिए हम पूरी कोशिश कर रहे थे कि अभिनेताओं को बेहद कैजुअल रहने दिया जाए और शायद इसीलिए यह गाना इतना स्पष्ट और वास्तविक है।
राहुल चितेला ने कहा, हमारा विचार था कि अरुण को मनमौजी होकर डांस करने दिया जाए (कुछ ऐसा जो वह फिल्म की शुरुआत में करने में झिझकता है)। और अंत में, कुसुम भी उस मिलियन डॉलर स्वैग के साथ परिवार में शामिल हो जाती है जो शर्मिला जी लाती हैं। मैंने अपनी पूरी टीम से कहा - हमारे साथ शर्मिला टैगोर डांस कर रही हैं, हमें इस पल को ऑन और ऑफ स्क्रीन सेलिब्रेट करना चाहिए।
उन्होंने कहा, शर्मिला जी को गाने पर डांस करते देखना एक ऐसा भावुक क्षण था। यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा। पूरे क्रू की आंखों में आंसू थे और फिर भी वे मुस्कुरा रहे थे। इस फिल्म को बनाते-बनाते सब लोग एक परिवार बन गए थे। Edited By : Ankit Piplodiya