अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मंगल की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। अक्षय कुमार के पास सूर्यावंशी, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बम सहित कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इतनी फिल्में लाइन में होने के बावजूद अक्षय कुमार के पास लगातार दूसरी फिल्मों के लिए भी ऑफर आ रहे हैं।
अब खबर है कि उन्हें यश राज फिल्म्स के बैनर तले काम करने का ऑफर मिला है। यह फिल्म देश के महान राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की कास्टिंग लगभग तय हो चुकी है। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे और मुख्य विलेन मोहम्मद गौरी के रोल में मानव विज दिखेंगे।