फोटोग्राफर और मिलन टॉकीज़ सहित 15 मार्च को रिलीज होंगी 10 फिल्में

मार्च के महीने में परीक्षा के कारण बड़े सितारों की फिल्में रिलीज नहीं होती हैं जिसका फायदा छोटी फिल्मों को मिलता है। यही कारण है कि 15 मार्च वाले शुक्रवार को पूरी दस फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। 
 
तिग्मांशु धुलिया की 'मिलन टॉकीज़' आखिरकार सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'फोटोग्राफ' भी ऐसी फिल्म है जिसको लेकर सिने-प्रेमियों में उत्सुकता है। 
 
'मेरे प्यारे प्राइ‍म मिनिस्टर' और 'हमीद' के ट्रेलर भी पसंद किए गए हैं। इन फिल्मों की कहानी लीक से हट कर लग रही है। 
 
इसके अलावा 'शर्माजी की लग गई', '22 यार्ड्स', 'ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड', इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स', 'रिस्कनामा' और 'बिंदी' (डब) रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के नाम भी ज्यादातर दर्शकों ने नहीं सुने होंगे। 
 
जहां तक बिजनेस का सवाल है तो इन फिल्मों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। इस समय लुका छिपी, टोटल धमाल, बदला और कैप्टन मार्वल जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, इस कारण 15 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्मों को बहुत ज्यादा शो और स्क्रीन्स नहीं मिलेंगे। 
 
ये भी संभव है कि कुछ फिल्मों का प्रदर्शन टल जाए और कुछ नए नाम जुड़ जाए। सिनेमाघरों में इस सप्ताह खास हलचल नहीं दिखेगी। जो अच्छी फिल्मों के शौकीन है, उनके लिए कुछ फिल्में जरूर हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी