इसके अलावा 'शर्माजी की लग गई', '22 यार्ड्स', 'ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड', इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स', 'रिस्कनामा' और 'बिंदी' (डब) रिलीज हो रही है। इन फिल्मों के नाम भी ज्यादातर दर्शकों ने नहीं सुने होंगे।
जहां तक बिजनेस का सवाल है तो इन फिल्मों से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। इस समय लुका छिपी, टोटल धमाल, बदला और कैप्टन मार्वल जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, इस कारण 15 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्मों को बहुत ज्यादा शो और स्क्रीन्स नहीं मिलेंगे।