जैकलीन फर्नांडीज के हाथ लगी बड़ी फिल्म, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी इस हिट फिल्म के सीक्वल में!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि जल्द ही साल 2002 में आई थ्रिलर फिल्म 'आंखें' का सीक्वल बनने जा रहा है। अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।


खबर है कि अमिताभ बच्चन के अलावा इस फिल्म में लगभग सारे सितारे बदलने वाले हैं। और फिल्म में लीडिंग लेडी की तलाश पूरी हो चुकी है और ये किरदार कोई और नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज निभाने वाली हैं। रिपोर्ट की माने तो इन दिनों इस फिल्म की कास्टिंग का काम चल रहा है। 
 
फिल्म के लिए बिग बी तो पहले से ही फाइनल किए जा चुके हैं। वहीं फिल्म की लीडिंग लेडी के लिए जैकलीन को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, इस फिल्म में पांच प्राइमरी रोल है- चार मेल और एक फीमेल का। जहां अमिताभ बच्चन टीम को लीड करेंगे वहीं परेश रावल को भी एक रोल के लिए अप्रोच किया गया है।

कहा जा रहा है कि डायरेक्टर अनीज बाजमी ने अपनी फिल्म 'आंखे 2' के लिए जैकलीन से बात की है। यह भी कहा जा रहा है कि जैकलीन इसे लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि कास्ट होने पर वह फिल्म में अकेली फीमेल लीड कैरेक्टर होंगी। फिलहाल इस सब की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
फिल्म आंखें में अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल की मुख्य भूमिका थी। इसके अलावा इस फिल्म में सुष्मिता सेन भी नजर आईं थीं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी