'मिर्जापुर सीजन 2' को अब इन भाषाओं में भी देख सकेंगे फैंस

शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (17:40 IST)
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, ईशा तलवार की लीड रोल वाली एक धमाकेदार कास्ट के साथ, मिर्जापुर सीज़न 2 को दुनिया भर से बड़े लेवल पर तारीफ मिल रही है और इसकी व्यूअरशिप में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

 
इस ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के निर्माताओं ने इसे अब तमिल और तेलुगु में भी जारी किया है। शो के निर्माताओं ने अब इन भाषाओं में शो उपलब्ध करा कर भाषा की बाधाओं को नष्ट कर दिया है।
 
निर्माताओं ने इस खबर की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, Tamil & Telugu dubs aa gaye hai, ab woh jaayenge nahi #MirzapurOnPrime
 
प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा इसके मनोरंजक कथानक और अभूतपूर्व संवादों के लिए समान रूप से सराहना की गई, मिर्जापुर 2 ने शो के बेजोड़ फँडम को उंचाई पर ले गए है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी