एक फैन ने टाइगर को लिखा, 'मुझसे शादी कर लो। यूके आ जाओ।' इसपर टाइगर ने बड़ा ही प्यारा सा जवाब देते हुए लिखा, 'शायद अगले कुछ सालों में, जब मैं तुम्हारा सहारा बन पाऊंगा। तब तक बहुत कुछ पढ़ना है और कमाना है।' टाइगर के इस जवाब को सुनकर उनके फैंस भी खुश हो गए और उनकी तारीफ करने लगे।
टाइगर के इस सेशन में लोगों ने उनसे उनके क्रश, उनकी पसंदीदा फिल्म समेत अन्य चीजों के बारे में सवाल किया। टाइगर ने बताया कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उनके पसंदीदा एक्टर हैं और वो उन्हीं की तरह डांस करना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनकी हिस्ट्री टीचर उनकी पहली क्रश थी।