जानबूझ कर लीक किया गया 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर?

गुरुवार, 18 जून 2015 (12:34 IST)
मोहल्ला अस्सी के ट्रेलर को लेकर खलबली मच गई है। सनी देओल जैसा अभिनेता इसमें गालियां देते नजर आ रहा है तो दूसरी ओर भगवान शंकर को भी गाली देते हुए दिखाया जा रहा है। इससे कई हिंदू संगठन नाराज हो गए हैं। 
 
पढ़िए बजरंगी भाईजान के ट्रेलर का रिव्यू
 
काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित 'मोहल्ला अस्सी' को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है। सनी देओल, रवि किशन और साक्षी तंवर इस फिल्म में लीड रोल में हैं। 
यह फिल्म लगभग दो वर्ष से तैयार है, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। शायद निर्माताओं के बीच झगड़ा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म वर्ष के अंत तक रिलीज हो सकती है और इसी बीच फिल्म का ट्रेलर लीक होना मात्र संयोग नहीं है। 
 
फिल्म ट्रेड के ‍कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेलर जानबूझ कर लीक किया गया है और फिल्म को करोड़ों रुपये की पब्लिसिटी रातों-रात मुफ्त में ही मिल गई है। बिना किसी कार्यक्रम के चुपके से ट्रेलर को लीक कर विवादों को जन्म दे दिया गया है। अब लोग इस फिल्म के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि फिल्म के निर्देशक ने इस कथित ट्रेलर को फर्जी करार दिया है।
 
सनी देओल ने इसमें धर्मराज शास्त्री का किरदार निभाया है जो संस्कृत टीचर है। फिल्म की कहानी बनारस पर केंद्रित है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें