पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई अपनी शिकायत में नोरा फतेही ने कहा, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में गलत तरीके से मेरे नाम को घसीटा गया है जबकि सुकेश से मेरा कोई सीधा कनेक्शन नहीं था। मैं उनकी पत्नी लीना के जरिए उन्हें जानती थीं। मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही दोनों ही ईडी के निशाने पर हैं। जैकलीन ने अपने बयान में कहा था उन्हें ईडी द्वारा झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है और नोरा फतेही जैसे सेलेब्स जिन्हें सुकेश चंद्रशेखर से उपहार भी मिले थे, उन्हें गवाह बनाया जा रहा है।
Edited By : Ankit Piplodiya