Monika Bhadoriya: पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए इस शो को छोड़ दिया था। इसके बाद शो में काम कर चुके कई पुराने कलाकारों ने भी असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मोनिका ने प्रोडक्शन हेड सोहेल रमानी पर आरोप लगाते हुए कहा, वह सभी के लिए असभ्य हैं और कभी-कभी इस व्यवहार के कारण वह कलाकारों के साथ विवाद में पड़ जाते हैं। भले ही वह कलाकारों के साथ इतने झगड़ों में उलझे हुए हैं, फिर भी वह प्रोडक्शन हेड हैं और यह भी एक वजह है कि कलाकार शो छोड़ रहे हैं।
मोनिका ने कहा कि एक अभिनेता था, जिसे अपनी मां के लिए दवाइयां भेजनी थीं और वह सेट पर देर से पहुंचे। सोहेल ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उन्होंने अपना हाथ भी उठाया और वहां काफी बवाल हो गया। मैं इस घटना की चश्मदीद हूं। हालांकि, मोनिका ने अभिनेता के नाम का खुलासा नहीं किया।
जब मोनिका भदौरिया से पूछा गया कि शो में 'दया' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी के साथ भी ऐसा व्यवहार किया गया था? इस पर मोनिका ने जवाब दिया, 'शायद हो सकता है।' बता दें कि दिशा 2017 से तारक मेहता में नजर नहीं आई हैं।