मिनिमल मेकअप और मेसी बन के साथ मौनी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। इन तस्वीरों के साथ मौनी ने लिखा, 'डेब्यू। आज रात कान के रेड कार्पेट पर। ये एक ड्रीम डेब्यू था और मुझे इसका हर सेकेंड याद है। आने वाले दिनों में बहुत सारी यादें लेकर जा रही हूं। साथ ही आपके फीड्स को लगातार स्पैम करती रहूंगी।
बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में मौनी रॉय के अलावा इस साल सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर और सपना चौधरी ने भी डेब्यू किया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी कान के रेड कारपेट पर वॉक किया है।