ब्लू कलर के आउटफिट में मौनी रॉय ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

रविवार, 27 दिसंबर 2020 (14:51 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने जबरदस्त फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। हाल ही में मौनी रॉय ने एक फोटोशूट कराया है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

इन तस्वीरों में मौनी रॉय कार में बैठकर फोटोशूट करवा रही हैं। उन्होंने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जो पूरी तरह से बादलों जैसा लग रहा है।
 
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आसमान उसके लिए काफी है, क्योंकि वह बादलों पर चलने वाली है।'
इससे पहले मौनी रॉय ने मालदीव वेकेशन के दौरान की तस्वीरें तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने मालदीव में बिताई छुट्टियों को याद किया।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले मौनी रॉय की वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' रिलीज हुई है और उनके काम को भी पसंद किया जा रहा है। वह जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी