ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' के डिजिटल प्रीमियर के साथ एक सुपर पावरफुल अस्त्र की ताकत का इस्तेमाल किया है। दर्शक हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में से अपनी पसंदीदा भाषा के चुनाव के साथ बड़े ही आराम से इस ग्रैंड अनुभव को एंजॉय कर सकते हैं।
'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद 4 नवंबर, 2022 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है, जिसे अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और लिखा गया हैं।
मौनी रॉय ने कहा कि ब्रह्मास्त्र हमेशा बहुत खास रहेगी। इसकी महत्वाकांक्षा के कारण और फिर निश्चित रूप से, क्योंकि इसने मुझे ऐसे एक शानदार कास्ट और लेजेन्ड्स के साथ काम करने का अवसर दिया - जिसने इसे एक ऐसा अनुभव बना दिया है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगी। उनके साथ उस स्क्रीन टाइम को साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी - और अनुशासन और जुनून के अलावा जिसके साथ वे अब भी हर रोज काम करते हैं, मैंने सभी से बहुत सी चीजें सीखी हैं।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कुछ बेहतरीन अभिनेताओं द्वारा इस तरह की विजुअल ट्रीट पहले कभी नहीं देखी गयी है, जिसे इस यूनिवर्स से खूब प्यार और तारीफ मिली है।
Edited By : Ankit Piplodiya