क्रिकेट के सुपरस्टार पर आधारित इस फिल्म के मेकर्स, धोनी के खास तथ्य सामने लाना चाहते थे। उनकी इच्छा थी कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा असली जिंदगी से जुड़ी रहे इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग असली लोकेशन पर की।
इसके लिए नीरज, धोनी के पुराने 'अड्डों' पर गए। उनके पसंदीदा खाने के बारे में जाना और धोनी के असली घर, जहां उनके माता-पिता और भाई नरेंद्र रहते हैं, में शूटिंग भी की।
निर्देशक नीरज पांडे ने धोनी के रांची स्थित घर पर भी शूटिंग की है। उस स्टेशन पर भी शूटिंग की गई है जहां धोनी ने टिकट चेकर के रूप में काम किया है। धोनी के उस क्वार्टर पर भी शूटिंग की गई जहां धोनी रेलवे में नौकरी के दिनों में तीन रूम मेट्स के साथ रहते थे। फिल्म का कुछ हिस्सा धोनी की शिक्षा को भी कवर करता है। डीएवी पब्लिक स्कूल रांची में भी फिल्म की शूटिंग की गई है।
फिल्म के हालिया रिलीज पोस्टर धोनी के फैंस को बहुत पसंद आए है। फिल्म का ट्रेलर, जो हाल ही में रिलीज हुआ, इंटरनेट पर धूम मचा चुका है। फिल्म का थोड़ा ही हिस्सा देखकर लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे है। फिल्म का निर्माण अरूण पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। फिल्म 30 सितंबर, 2016 को रिलीज होगी।