विंदू ने कहा था, जब वो सन ऑफ सरदार 2 शूटिंग खत्म करके लौटे तो उन्हें लगा था कि मुकुल देव फिट हो गए हैं। वह और वजन कम कर लेंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उनका वजन फिर बढ़ गया। कोविड के दौर में मुकुल बुरी तरह डर गए थे। उनके दिमाग में हमेशा कोविड का डर बना रहता था।
विंदू ने बताया कि मुकुल देव अपने माता-पिता की मौत के बाद से बहुत अकेलापन महसूस कर रहे थे। पत्नी से तलाक हो चुका था। उनकी एक बेटी हैं, जो विदेश में रहती हैं। मुकुल के भाई राहुल और भाभी मुग्धा भी है, पर वह अकेले रहते थे। मुकुल बहुत ड्रिंक करते थे और गुटखा खाते थे।