Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर शो में काम कर चुके कई कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी करेगी। हालांकि, असित मोदी, सोहेल और जतिन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। असित मोदी ने एक बयान में कहा, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि हमने उसे से निकाल दिया है, इसलिए वह आधारहीन आरोप लगा रही हैं।