मुन्ना माइकल का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

हीरोपंती और बागी जैसी सफल फिल्मों के बाद लग रहा था कि मुन्ना माइकल के जरिये टाइगर श्रॉफ और निर्देशक शब्बीर खान सफलता की हैटट्रिक पूरी करेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मुन्ना माइकल बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी और असफल हो गई। 
 
फिल्म के प्रदर्शित होने के पूर्व इसके गाने खासे हिट रहे थे। इससे उम्मीद बंधी थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत कर सकती है, लेकिन पहले दिन फिल्म 6.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। 
 
फिल्म बेहद रूटीन नजर आई और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ने इसमें रूचि नहीं ली। डांस और एक्शन का ओवरडोज़ हो गया। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में जरूर कलेक्शन थोड़े बेहतर रहे। 
 
फिल्म ने दूसरे दिन 6.32 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 8.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकडेज़ पर फिल्म के कलेक्शन को फिसलने में देर नहीं लगी। चौथे दिन 3.25 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही फिल्म कर पाई। 
 
पांच दिनों का कुल आंकड़ा हुआ 27.57 करोड़ रुपये। लाइफटाइम कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। टाइगर ने फैंस को निराश किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें