इसी बीच नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक का सरनेम भी हटा दिया है, जिससे इन खबरों को और हवा मिल गई है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हार्दिक के साथ अपनी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नताश पहले अपना पूरा नाम 'नताशा स्टोकोविक पांड्या' लिखती थी, लेकिन अब उन्होंने अपने नाम से पांड्या सरनेम हटा दिया है। वहीं नताशा के जन्मदिन पर हार्दिक ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था।
बता दें की हार्दिक पांड्या और नताशा ने 31 मई 2020 को एक सादे समारोह में शादी रचाई थी। इसके बाद साल 2023 में दोनों ने एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ हिंदू और क्रिश्चयन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की थी। साल 2020 में नताशा और हार्दिक एक बेटे के माता-पिता भी बने, जिसका नाम अगस्त्य है।