बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बीते साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई थी। वरुण और नताशा बी-टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। हाल ही में, नताशा दलाल ने एक इंटरव्यू के दौरान 'वरुण धवन की पत्नी' के रूप में संबोधित किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक इंटरव्यू के दौरान नताशा दलाल ने वरुण धवन संग अपनी शादी के बारे में बात की और बताया कि, वह नहीं चाहती हैं कि, उनकी शादी उनके जीवन को परिभाषित करे। नताशा ने खुलासा किया है कि वो वरुण से शादी के बाद से ही काफी चर्चाओं में हैं लेकिन वो इस सबके इतर अपनी एक अलग पहचान और व्यक्तित्व बनाना चाहती हैं।
नताशा ने कहा, आपका अपना व्यक्तित्व होना महत्वपूर्ण है। यह आपको जमीनी और केंद्रित रखता है। मैं खुद को वरुण की तरह व्यस्त रखना चाहूंगी, लेकिन यह मुझे परेशान नहीं करता है। वरुण अद्भुत हैं और मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें वह मेरा समर्थन करते हैं।