नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रूस्तम’ में एक देशभक्त नौसैनिक की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, मराठी फिल्म ‘कासव’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म जबकि सुरभि सी एम को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुन्गू - द फायरफ्लाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सिर्फ हिन्दी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलगू, बांग्ला और मराठी भाषाओं की फिल्मों को भी चुना जाता है। इस वर्ष की घोषणा में हिन्दी फिल्मों ‘पिंक, ‘नीरजा’ और ‘दंगल’ को कई पुरस्कार मिले हैं। अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वर्ष 1959 के नानावटी हत्या कांड से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई हैं। अक्षय ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘इस समय धन्यवाद बेहद छोटा शब्द है लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं.. रूस्तम बेहद खास किरदार था। भारतीय नौसेना की वर्दी पहनना ही एक बड़ा सम्मान है, भले ही यह केवल एक किरदार के लिए हो।’