निहारिका ने सारी बातें एक पत्रकार से शेयर की है और नवाज पर यौन शोषण तथा छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। निहारिका के अनुसार उनकी पहली मुलाकात नवाज से फिल्म 'मिस लवली' के सेट पर हुई थी। एक सुबह नवाज का फोन आया कि वे निहारिका के घर के पास ही हैं। निहारिका ने ब्रेकफास्ट के लिए नवाज को बुला लिया।